Mobile Phone जैसी इस पिस्तौल से डरा Europe, कैसे होता है इसका इस्तेमाल?
आईफोन जैसी इस पिस्तौल से डरा यूरोप, जानिए- कैसे होता है इसका इस्तेमाल?
आईफोन और स्मार्टफोन की तरह दिखने वाली पिस्तौल ने यूरोप की पुलिस को डरा दिया है। बेल्जियम ने अपने पुलिसवालों को ऐसी पिस्तौल से खबरदार रहने को कहा है क्योंकि, इससे किसी भी आम पिस्तौल की तरह गोली चलाई जा सकती है। लेकिन दिखने में ये किसी भी स्मार्टफोन की तरह है। कुछ पिस्तौल तो हूबहू आईफोन जैसी हैं।
लोगों का दावा है कि ये पिस्तौल हमलावरों पर पलटवार का खुफिया हथियार है।
फायर से पहले तक शक भी नहीं होता कि ये स्मार्टफोन नहीं बल्कि पिस्तौल है।
ये पिस्तौल हवाई सफर से लेकर किसी भी जगह की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकती हैं।
इसे बनाने वाली कंपनी आइडियल कंसील को इसके लॉन्च से पहले 12 हजार पिस्तौलों का ऑर्डर भी मिल चुका है।
कंपनी का दावा है कि इसे जरूरत पड़ने पर आसानी से खोला जा सकता है।
इसमें दो नली है। ऊपर से खोल कर जिसमें 9 एमएम की 2 गोलियां भरी जाती हैं।
स्मार्टफोन की तरह बंद कर देने पर इससे फायर नहीं हो सकता। आईफोन की तरह इसे आराम से कमर में रख कर घूमा जा सकता है।
Source:News18india
आईफोन और स्मार्टफोन की तरह दिखने वाली पिस्तौल ने यूरोप की पुलिस को डरा दिया है। बेल्जियम ने अपने पुलिसवालों को ऐसी पिस्तौल से खबरदार रहने को कहा है क्योंकि, इससे किसी भी आम पिस्तौल की तरह गोली चलाई जा सकती है। लेकिन दिखने में ये किसी भी स्मार्टफोन की तरह है। कुछ पिस्तौल तो हूबहू आईफोन जैसी हैं।
लोगों का दावा है कि ये पिस्तौल हमलावरों पर पलटवार का खुफिया हथियार है।
फायर से पहले तक शक भी नहीं होता कि ये स्मार्टफोन नहीं बल्कि पिस्तौल है।
ये पिस्तौल हवाई सफर से लेकर किसी भी जगह की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकती हैं।
इसे बनाने वाली कंपनी आइडियल कंसील को इसके लॉन्च से पहले 12 हजार पिस्तौलों का ऑर्डर भी मिल चुका है।
कंपनी का दावा है कि इसे जरूरत पड़ने पर आसानी से खोला जा सकता है।
इसमें दो नली है। ऊपर से खोल कर जिसमें 9 एमएम की 2 गोलियां भरी जाती हैं।
स्मार्टफोन की तरह बंद कर देने पर इससे फायर नहीं हो सकता। आईफोन की तरह इसे आराम से कमर में रख कर घूमा जा सकता है।
Source:News18india