रैपर बादशाह बने पिता | पत्नी जैसमीन ने दिया बेटी को जन्म
म्यूज़िक जगत से एक खुशखबरी आई है। पॉपुलर रैपर बादशाह की पत्नी जैसमीन ने एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया है। इस खबर की जानकारी उनके अच्छे दोस्त रफ्तार ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ये खुशखबरी देते हुए रफ्तार ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा ''बेटी हुई है''।
रफ्तार ने पूरी कैप्शन लिखी ' बेटी हुई है..बधाई हो @badboyshah भाई और @thejessymessy bhabi. चाचा बन गया ओए...रब्बा मेहर करे। आपको बता दें कि बादशाह ने इंडस्ट्री के जाने माने रैपर हैं। उन्होंने एल्बम के साथ साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने रैप दिए हैं।
बादशाह के 'काला चश्मा', 'बेबी को बेस पसंद है' ओके जानू फिल्म का हम्मा हम्मा का रैप लोगों को काफी पसंद आया है। इसके साथ उन्होंने और ऊी गानों में अपना रैप डालकर काफी दिलचस्प बनाया है।
Source:Mts